हुआवेई ने मेट एक्स 5जी फोल्डेबल फोन पेश किया

बार्सिलोना। चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवेई ने रविवार को 2,299 यूरो की कीमत वाला अपना पहला 5जी फोल्डेबल मेट एक्स 5जी फोन पेश किया। कंपनी के किरिन 980 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन को जब फोल्ड नहीं किया गया होगा, तो इसकी स्क्रीन का आकार आठ इंच तक हो जाएगा। कंपनी ने दावा किया कि इस स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की डुअल बैटरी और उद्योग जगत में पहली बार पेश हुए फीचर हैं, जिसमें नई सुपर फास्ट चार्जिग क्षमता शामिल है। इस फीचर से मात्र 30 मिनट में 85 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाएगी। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में हुआवेई कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ रिचर्ड यू ने कहा, `8जीबी और 512 जीबी वाला यह फोन इस साल के मध्य से उपलब्ध होगा।`

 

This post has already been read 13239 times!

Sharing this

Related posts