हाथियों से बचाव के लिए प्रभावी कदम उठाए वन विभाग : बंधु तिर्की

रांची। पूर्व मंत्री और झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि रांची जिले के बेड़ो प्रखण्ड सहित आसपास के क्षेत्र में हाथियों का उत्पात चरम पर है और उनसे बचाव के लिए वन विभाग को प्रभावी कदम उठाना चाहिये। उन्होंने निर्देश दिया कि वन विभाग, ग्रामीणों के साथ बैठक कर प्रभावी कदम उठाए और उनके मध्य पटाखे, किरासन तेल, टॉर्च एवं अन्य बचाव सामग्री का व्यापक स्तर पर वितरण करे।
बंधु तिर्की ने बेड़ो के वन क्षेत्र पदाधिकारी से बात कर उन्हें निर्देश दिया कि ग्रामीणों की फसल को हाथियों द्वारा की जा रही क्षति का उन्हें यथोचित मुआवजा देने के साथ ही संबंधित वनकर्मियों को सतर्कता के साथ काम करने का निर्देश दें।
उल्लेखनीय है कि बेड़ो प्रखण्ड के जामटोली पंचायत के हरहंजी गांव के खुरहा टोली में हाथी ने शनिवार की रात 55 वर्षीय किसान मरतु मुंडा को कुचलकर मार डाला। हाथियों ने खेतों में लगी खरी फसलों को भी रौंद दिया।

This post has already been read 1734 times!

Sharing this

Related posts