आईआईटीयन अखिलेश ने दी सीसीएल के लाल-लाडली योजना की जानकारी।
गरीब बच्चे को आईआईटीयन बनाने में रोटेरियन से मांगा सहयोग।
Ranchi:रोटरी क्लब रांची के तत्वावधान में आर एन शाहदेव हॉल परिसर में व्याख्यानमाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रसिद्ध सुपर 30 के पूर्व छात्र आईआईटीयन व वर्तमान में सीसीएल की योजना लाल एवं लाडली के मुख्य फैकल्टी अखिलेश उपाध्याय ने कहा कि रोटरी विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। यह बड़े बदलाव लाने में सक्षम हैं। रोटरी ने किसी भी मुहिम को उसके अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लिया है। पोलियो उन्मूलन भी रोटरी की ही देन है।
श्री उपाध्याय ने सीसीएल के लाल एवं लाडली योजना की चर्चा करते हुए कहा कि इससे गरीब विद्यार्थियों के आईआईटीयन बनने का सपना पूरा हो रहा है। प्रत्येक वर्ष 40 छात्र-छात्रा को गांधीनगर डीएवी के प्रांगण में आईआईटीयन फैकल्टी द्वारा दो वर्ष तक कोचिंग कराई जाती है। प्लस टू की भी पढ़ाई जारी रहती है। कोचिंग के बाद इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए इन बच्चों का नामांकन अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में स्कॉलरशिप के साथ होता रहा है। 2012 में योजना शुरू होने के बाद अबतक सैकड़ों बच्चे लाभान्वित हुए हैं। साधारण किसान, सब्जी बेचनेवाले, फेरी करने वाले, टेलर, निम्न मध्यम वर्ग, ठेका कर्मी जैसे परिवार से जुड़े बच्चे सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। ये बच्चे आज देश-दुनिया में लाखों के पैकेज पर हैं।
श्री उपाध्याय ने कहा कि सफलता के लिए हर स्तर पर कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है। रोटरी क्लब अपने माध्यम से इस महत्वपूर्ण योजना की जानकारी गरीब व टैलेंटेड बच्चों तक अवश्य पहुंचाने में सहयोग करे। रोटरी के सहयोग से किसी के आईआईटीयन बनने का सपना साकार हो सकता है। वैसे में बच्चे की सफलता पर गर्व केवल बच्चे या हमें नहीं होगी, बल्कि प्रत्येक रोटेरियन भी गर्व महसूस करेगा।
This post has already been read 41 times!