हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े पंचवटी ज्वेलर्स से लूटे लाखों के जेवरात

रांची। दिनदहाड़े पंडरा ओपी क्षेत्र के बाजरा में बदमाशों ने पंचवटी ज्वेलर्स के यहां लूट की घटना को अंजाम दिया है। गुरुवार दोपहर तीन की संख्या में हथियारबंद बदमाश अचानक पंचवटी ज्वेलर्स के यहां पहुंचे और दुकानदार को अपने कब्जे में लेकर लाखों के गहने लूट लिये। उन्होंने दुकान के मालिक को अपने कब्जे में लिया और दुकान में जो भी गहने नजर आए उसे लूट कर फरार हो गए। दुकानदार के अनुसार लाखों रुपये के गहनों की लूट हुई है, स्टॉक मिलाने के बाद ही कितना जेवर अपराधी ले गए, यह पता चल पाएगा।
दुकान में लूट की सूचना मिलते ही पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। दुकानदार ने बताया है कि तीनों अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर फरार हुए हैं।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

This post has already been read 1092 times!

Sharing this

Related posts