सेविले। स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड को लीग के 22वें दौर के मैच में रविवार को यहां रियल बेतिस के हाथों 1-0 से हार झेलनी पड़ी। इस विंटर ट्रांसफर विंडो में इंग्लिश क्लब चेल्सी से एटलेटिको मेड्रिड में लोन पर शामिल हुए स्ट्राइकर एल्वारो मोराटा अपने पहले मैच में स्पेनिश क्लब के लिए गोल नहीं कर पाए। उन्होंने चार बार गोल करने का प्रयास किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस हार के बाद एटलेटिको मेड्रिड 44 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है जबकि बेतिस 32 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। यह पिछले 19 मैचों मे एटलेटिको की पहली हार है। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और कोई भी टीम गोल कर बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। बेतिस के लिए दूसरा हाफ सफल रहा। उसे 65वें मिनट में डिफेंडर फिलिपे लुइस की गलती के कारण पेनाल्टी मिली जिसे गोल में बदलकर सर्जियो कानालेस ने अपनी टीम को आगे कर दिया। फ्रेंच खिलाड़ी एंटोनी ग्रीजमैन को गोल करने का मौक मिला लेकिन वह भी एटलेटिको मेड्रिड की हार नहीं टाल सके।
This post has already been read 8284 times!