सैमसंग ने लॉन्च किया अत्याधुनिक बिज़नेस एक्सपीरियंस स्टूडियो

रांची: सैमसंग ने मुंबई के गोरेगांव ईस्ट स्थित ओबेरॉय कॉमर्ज-II की 28वीं मंज़िल पर अपने अत्याधुनिक बिज़नेस एक्सपीरियंस स्टूडियो का उद्घाटन किया है। यह भविष्य-केन्द्रित स्टूडियो, सैमसंग के उन्नत डिवाइसेज़ के बीच बेहतरीन आपसी तालमेल को दर्शाता है और बी2बी साझेदारों के लिए एकीकृत व्यावसायिक समाधानों की विस्तृत श्रृंखला पेश करता है। करीब 6,500 वर्गफुट में फैला यह शोकेस सेंटर विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में इनोवेशन, योजना और खोज की संभावनाओं को साकार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मुंबई का यह बिज़नेस एक्सपीरियंस स्टूडियो, गुरुग्राम में पहले से मौजूद सैमसंग के एग्ज़ीक्यूटिव ब्रीफिंग सेंटर के बाद दूसरा बड़ा केंद्र है, जो कंपनी की इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और बी2बी सॉल्यूशंस को प्रदर्शित करता है। सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ, जेबी पार्क ने कहा कि सैमसंग में हमारा मानना है कि भविष्य का बिज़नेस ऐसे इंटेलिजेंट एक्सपीरियंस में है जो मानव-केंद्रित, परस्पर जुड़े हुए और सस्टेनेबल हों। मुंबई में शुरू किया गया यह बिज़नेस एक्सपीरियंस स्टूडियो हमारे इसी विज़न को सामने लाता है। यह एक ऐसा स्पेस है, जहां कंपनियां हमारे एआई-संचालित एडवांस्ड इनोवेशंस को असली माहौल में अनुभव कर सकती हैं—चाहे वह स्मार्ट क्लासरूम हों या ऑटोमेटेड होटल, इंटेलिजेंट हेल्थकेयर टूल्स हों या पेपरलेस बैंकिंग। हमारा उद्देश्य है डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को असरदार, स्मार्ट और बड़े पैमाने पर अपनाने योग्य बनाना। यह स्टूडियो केवल तकनीक का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि भारत और दुनिया भर के बिज़नेस पार्टनर्स के साथ मिलकर भविष्य के एंटरप्राइज तैयार करने के हमारे संकल्प का प्रतीक है

This post has already been read 37 times!

Sharing this

Related posts