सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी राँची ,झारखंड के तत्वावधान में एक प्रतिनिधि मण्डल एदारा ए शरीया झारखंड के नाज़िम ए आला मौलाना कुतूबुद्दीन रिज़वी, सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष डॉ मौलाना ताजुद्दीन , महासचिव अकीलुर्रमान, प्रवक्ता मो.इसलाम के संयुक्त नेतृत्व में झारखंड के लोकप्रिय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जनाब हफीजुल हसन से उनके निवास स्थान में जाकर मिला और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए सामूहिक दुआ की । प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने आगामी जश्ने ईद मीलादुन्नबी के मौके पर सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमिटी के तत्वावधान में रांची में निकले जाने नवाले जुलूस ए ईद मीलादुन्नबी में शामिल होने की दावत दी गई। उक्त कार्यक्रम के सफलता की कामना करते हुए माननीय मंत्री हफीजुल हसन ने आमंत्रण को स्वीकार किया।
प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य रूप से मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी,डॉ मौलाना ताजुद्दीन रिजवी ,कारी अय्यूब रिज़वी,मुफ़्ती जमील,मौलाना नेजमुद्दीम,शहर काजी मौलाना मसूद फरीदी,अकीलुर्रहमान, मो इसलाम, मौलाना अब्दुल्लाह खान,मो इश्तियाक,मो. मोईज शामिल थे।
This post has already been read 615 times!