रांची। रांची के होटवार स्थित अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय में सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ है। प्रशिक्षण 12 जनवरी तक चलेगी। इस दौरान एडवांस इन्वेस्टिगेशन ट्रेनिंग कोर्स के तहत जांच प्रक्रियाएं और अपराधों पर एक अवलोकन विषय पर जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण में राज्य के सभी जिले से दो सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है। पांच दिनों तक यह प्रशिक्षण सुबह दस बजे से चार बजे तक चलेगी।
वहीं दूसरी ओर अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय में एक एयरपोर्ट सुरक्षा से संबंधित और सीआईडी की ओर से ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित भी ट्रेनिंग चल रही है।
This post has already been read 2016 times!