वैज्ञानिक युग में बौद्धिक क्षमता से सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है:एस० के० मिश्रा

Ranchi: डीएवी हेहल के छात्रों ने सीबीएसई क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने का गौरव हासिल किया है। उनके प्रोजेक्ट “एडिबल बायोप्लास्टिक” को 22 और 23 नवंबर 2024 को डीपीएस रांची में आयोजित प्रदर्शनी में चुना गया है।
इस प्रदर्शनी में पटना क्षेत्र के सीबीएसई से सम्बंधित 32 विद्यालयों ने भाग लिया था।डीएवी हेहल के छात्र आराध्या आनंद और कावेरी कुमारी अब दिसंबर/जनवरी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
विद्यालय के प्राचार्य सह-सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एस.के. मिश्रा ने इस उपलब्धि के लिए छात्रों,मार्गदर्शक शिक्षिकाओं-सरस्वती राय,अजंता कुमारी और पूरे स्कूल समुदाय को हार्दिक बधाई दी।

This post has already been read 217 times!

Sharing this

Related posts