विधायक दुल्लु महतो की  माँ के  निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

लोयाबाद।लोयाबाद मोड़ के समीप जय जलाराम स्टूडियो के पास गुरुवार को बाघमारा #विधायक ढुल्लू महतो के माँ का  आकस्मिक निधन पर लोयाबाद युवा समाजसेवी विनय चौहान के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आयोजित श्रद्धांजलि सभा कर्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाघमारा विधायक महतो के माँ स्वर्गीय रुकवा महतइन के फोटो चिन्ह पर माला पहनाकर अर्पण कर बारी बारी पुष्पांजलि अर्पित कर  श्रद्धांजलि दिये।श्रद्धांजलि सभा कर्यक्रम के मौके पर समाज सेवी  विनय चौहान, पप्पू पासवान, उमेश चौहान, राकेश पासवान, रंजय चौहान, गोलू मोदी, सतीश गुप्ता, सतेंद्र पासवान, युराज चौहान,बीरू कुमार, कपूर पासवान,अभिषेक शर्मा, आदि श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित थे।

 विधायक दुल्लु महतो के माँ का आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

This post has already been read 4188 times!

Sharing this

Related posts