विज्ञान और नवाचार में भारतीय युवा हो रहे सशक्त: प्रो.(डॉ.) घनश्याम सिंह

Ranchi: राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय इंस्टीट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन झारखंड में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार डॉ ओम प्रकाश के संयोजन में विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में सशक्त भारतीय युवाओं का वैश्विक नेतृत्व विषय पर आयोजित हुआ। सेमिनार का संचालन प्रशिक्षु शिक्षक अमन कुमार सिंह ने किया। मुख्य वक्ता को प्रशिक्षु शिक्षकों अतुल, रितेश, सतीश हांसदा ने सॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।सेमिनार की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रमण झा ने किया। विषय प्रवेश महाविद्यालय के प्रशिक्षु शिक्षक अभिषेक सारंगी ने किया।मुख्य वक्ता झारखंड स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी रांची के कुलसचिव (प्रो.) डॉ. घनश्याम सिंह ने विकसित भारत, नवाचार, विज्ञान और युवाओं के सशक्त भूमिका पर विस्तार से बतलाया। उन्होंने रमन इफेक्ट की चर्चा की ओर सर सी वी रमन को नमन करते हुए कहा कि रमन इफेक्ट का प्रयोग कर स्वयं तथा उनकी टीम ने पॉलिमर ऑप्टिकल फाइबर्स के निर्माण में भूमिका अपनी निभाई थी जो आज के समय में रिसेंट रिसर्च है जो पूर्व के ग्लास ऑप्टिकल फाइबर से परिष्कृत रूप है।उन्होंने महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को आह्वान किया कि हमें मजबूती के साथ नयी पीढ़ि के विद्यार्थियों को विकसित भारत के लिए क्लास रूम के माध्यम से वैज्ञानिक सोच को बढ़ा कर प्रोडक्शन ओरिएंटेड मानसिकता तैयार करने को प्रेरित किया।उन्होंने अपने उद्बोधन में उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में भारतीय युवा की भूमिका क्या हो सकती है को बतलाया। धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षु शिक्षक पुरूषोतम ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने बतलाया कि भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय उच्च एवं तकनीकी शिक्षा ने राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय को शिक्षक प्रशिक्षण के लिए प्रमाण पत्र जारी किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ ओम प्रकाश, डॉ रितेश, प्रो दुलाल, प्रो भागीरथ आर्य, संजीत सहित सत्र 2024 26 के सभी प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के स्टेज सेमिनार का समापन हुआ।

This post has already been read 102 times!

Sharing this

Related posts