विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटशंस नेवरी ने क्रिसमस कार्यक्रम का किया आयोजन

सभी छात्र इमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वाहन करें: राधा चरण सिंह

ओरमांझी:विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटशंस नेवरी विकास रांची में क्रिसमस प्रोग्राम धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का सुभारंभ विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटशंस के डायरेक्टर,राधा चरण सिंह, प्रिंसिपल, डा० ए०पी०सिंह, वाईस प्रिंसिपल एस० के० तिवारी, एवं विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटशंस के सभी फैकल्टी एवं स्टाफ द्वारा सामूहिक रूप द्वीप प्रज्वलित एवं केक काटकर कर क्रिसमस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर ईशा मसीह के जीवनी पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए एवं छात्र सांताक्लाज ड्रेस पहन कर छात्रों के बीच टॉफ़ी वितरण किया I मौके पर छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम परस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।इस मौके पर विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटशंस के निदेशक श्री राधा चरण सिंह ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए क्रिसमस एवं आनेवाली नव वर्ष की शुभकामनाएं दिए एवं अपने संबोधन में कहा की जिस तरह से ईशा मसीह अभाव एवं कस्ट में अपना जीवन व्यतीत करते हुए भी मोह–माया त्याग कर इश्वर के बताये रास्ते पर चले, हम सभी को उनके बताये मार्ग का अनुसरण करना चाहिए, सभी छात्र इमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वाहन करें और संस्था तथा अपने माता पिता का नाम रौशन करें।वही विकास ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूटशंस के पिंसिपल डा० ए०पी०सिंह ने छात्रों की उज्जवल भविष्य के कामना करते हुए कहा की संस्था में अच्छे से शिक्षा ग्रहण करें और जहाँ भी जाएँ अच्छे से अपने कार्य का निर्वहन करें एवं अपने अन्दर सेवा भावना का विकास करें, इस अवसर पर विकास इंस्टीच्यूट के प्राचार्य डा० ए०पी० सिंह, निदेशक, राधा चरण सिंह, डा० शिव प्रसाद सिंह , एस० के० तिवारी, राम लखन मेहता, सतेन्द्र सिंह, अनील सिंह, मो० इरशाद , नाज़िश अंसारी,मोनिका कुमारी, अनुराधा कुमारी,अनूपा खलखो,श्रेया झा, नीता कुमारी,अलिया कुमारी एवं समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

This post has already been read 15 times!

Sharing this

Related posts