लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दुखद हादसा हुआ है. खबरों के मुताबिक, पीजीआई के सेक्टर 12 इलाके में कालिंदी पार्क के पास एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा अचानक ढह गया। इससे कई मजदूर मलबे में दब गये. जबकि दो लोगों की मौत हो गई.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गुरुवार दोपहर जेसीबी से निर्माणाधीन अपार्टमेंट के बेसमेंट की खुदाई की गई थी. जिससे इमारत क्षतिग्रस्त हो गई और देर रात उसका एक हिस्सा ढह गया. सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. आखिरी सूचना मिलने तक मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का काम जारी था और 14 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है.
This post has already been read 4287 times!