रिषभ पंत के पास वर्ल्‍ड कप टीम में जगह पक्‍की करने का मौका’ : हरभजन सिंह

नई दिल्ली। टीम इंडिया से दरकिनार किए गए ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में युवा विकेटकीपर रिषभ पंत के पास बेहतर प्रदर्शन कर आगामी वर्ल्‍ड कप टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत दो मार्च से होगी। भारतीय टीम के लिए पंत अब तक लिमिटेड ओवर के मैच ज्‍यादा नहीं खेले हैं। पंत को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक की जगह तरजीह दी गई है। हरभजन ने एक समाचार चैनल आजतक से कहा, ‘ये (भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज) रिषभ पंत और केएल राहुल के लिए अच्‍छा मौका है कि वो बेहतर प्रदर्शन कर आगामी वर्ल्‍ड कप टीम में अपनी जगह पक्‍की करें। यदि राहुल रन बनाने में असफल रहते हैं तो हमें हैरान नहीं होनी चाहिए पंत को बतौर ओपनर खेलते हुए देखकर।’ हरभजन ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्‍यीय टीम वर्ल्‍ड कप में देखने को मिल सकती है। बकौल हरभजन, ‘मुझे नहीं लगता कि वर्ल्‍ड कप के लिए इस टीम में कोई बदलाव होगा। जबतक की कोई आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन ना करे जैसे सुरेश रैना या कोई अन्‍य युवा। टीम में तभी परितवर्तन देखने को मिल सकती है जब तक की कोई चोटिल ना हो।’

This post has already been read 8668 times!

Sharing this

Related posts