रियलमी ने 40 लाख ग्राहकों का आंकड़ा पार किया

नई दिल्ली। करीब सात महीने बाजार में उतरे चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने 40 लाख से अधिक ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। ऑनलाइन हैंडटेस बेचने पर जोर देने वाली कंपनी ने इस उपलब्धि को स्वीकार करते हुए मंगलवार को ट्वीट किया, नए साल की शानदार शुरुआत। हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि रियलमी के परिवार में अब 40 लाख लोग शामिल हो गए हैं। आपके प्यार के लिए शुक्रिया। हम 2019 में और बड़ा और बेहतर होने की कामना करते हैं। कंपनी ने रियलमी 1 मॉडल मई में लांच किया था, जो कि एंट्री-लेवल के खंड का स्मार्टफोन था। इस हफ्ते की शुरुआत में हैंडसेट निर्माता ने कहा कि वह देश के 20,000 रिटेल आउटलेट के साथ भागीदारी कर रही है, ताकि इस साल 150 शहरंों में अपना विस्तार कर सके। रियलमी ने कहा कि कंपनी के ऑफलाइन रिटेलर्स को रियल पाटनर्स नाम से जाना जाता है, जो ग्राहक अनुभव में मूल्य वर्धन करते हैं। कंपनी ने कहा कि रिटेल आउटलेट पर कंपनी द्वारा लांच किए सभी मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

This post has already been read 8020 times!

Sharing this

Related posts