रांची। रिम्स के सीटीवीएस विभाग के चिकित्सकों की ओर से सफल बीटिंग हार्ट कोरोनरी आर्टरी बायपास सर्जरी किया गया।
रिम्स के पीआरओ डॉ.राजीव रंजन ने गुरुवार को बताया कि बिहार के औरंगाबाद से कार्डियक इमरजेंसी से आये इस मरीज़ को पिछले कुछ दिनों से सीने में दर्द की परेशानी हो रही थी। जांच में तीव्र हृदयघात (एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम) का ज्ञात हुआ। कोरोनरी एंजियोग्राम करने पर ट्रिपल वेसल कोरोनरी आर्टरी बीमारी की जानकारी प्राप्त हुई। मरीज़ की स्थिति को देखते हुए पहले दवाओं के माध्यम से उसे स्थिर किया गया और सीएबीजी की योजना बनाई गयी। मरीज़ का सफलतापूर्वक बीटिंग हार्ट बायपास सर्जरी किया गया।
उन्होंने बताया कि इस सर्जरी के दौरान हृदय शरीर के बाकी हिस्सों में रक्त भेजना जारी रखता है। पारंपरिक बाईपास सर्जरी में दिल की धड़कन को रोका जाता है, ताकि दिल न हिले और खून से भरा हुआ हो।
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज़ की स्थिति में सुधार है और आज उसे आइसीयू से रिकवरी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह सर्जरी आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क की गयी है एवं सर्जरी के लिए आवश्यक सामग्री अमृत फार्मेसी से उपलब्ध कराई गयी थी।
सर्जरी टीम का नेतृत्व सीटीवीएस विभाग के डॉ राकेश चौधरी ने किया। टीम में सीटीवीएस विभाग के डॉ अंशुल कुमार, निश्चेतना विभाग से प्रो (डॉ) शिव प्रिय, डॉ नितीश कुमार, अन्य रेजिडेंट चिकित्सक, ओटी असिस्टेंट राजेंद्र और खुशबू भी शामिल थे।
This post has already been read 1225 times!