राहुल और प्रियंका 10 अक्टूबर को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा विधानसभा चुनाव से पहले अगले सप्ताह मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे.

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने आज यहां कहा कि राहुल गांधी 10 अक्टूबर को शहडोल जिले के ब्यौहारी में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। बैठक दोपहर में होगी.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा सुश्री प्रियंका गांधी वाद्रा 12 अक्टूबर को आदिवासी बाहुल्य मंडला में एक आमसभा को संबोधित करेंगी। इस बैठक में कमलनाथ और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. दोनों बैठकों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

This post has already been read 4490 times!

Sharing this

Related posts