Ranchi: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का एक प्रतिनिधिमंडल रांची विश्विद्यालय के कुलपति महोदय से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में नीड बेस्ट लेक्चरर नियुक्ति में हुई त्रुटियां में अभिलंब सुधार करने की मांग की रांची विश्वविद्यालय द्वारा निकाली गई नियुक्ति सूची में भारी अनियमितता बरती गई है ऐसा प्रतीत हो रहा है तथा झाखंडी मूल वासियों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है इसमें सुधार कर स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाने की बात कही साथ ही आरक्षण रोस्टर के नियमों के अनुसार पालन किया जाए।
रांची विश्वविद्यालय के द्वारा पूर्व में नीड बेस्ट लेक्चरर नियुक्ति नियम के अनुसार इस नियुक्ति प्रक्रिया को भी की जाय । राज्य के छात्र छात्राओं के हित में झारखंडी मूलवासी की हित में यहां के लोग को इस नियुक्ति प्रक्रिया में प्राथमिकता देने की मांग की । साथ ही राज्य सरकार एवं उच्च शिक्षा विभाग से भी आग्रह किया कि इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए हस्तक्षेप कर यहां के लोगों को प्राथमिकता देते हुए नियुक्ति की जाए । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, चेतन प्रकाश,अल्हान अहमद (रॉबी ) राजेश सिंह, पवन सिंह, सक्षम झा, यश साहू,प्रिंस लिंडा,जामल गद्दी इत्यादि उपस्थित थे
This post has already been read 18 times!