राज्यपाल और लोकसभा अध्यक्ष पहुंचे रक्षा राज्य मंत्री के आवास, हुआ स्वागत

रांची। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के रांची में पंडरा स्थित आवास पहुंचे, जहां मंत्री के परिवारजनों, शहर के गणमान्य नागरिकों और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा दोनों विशिष्ट अतिथियों का आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया गया।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की ओर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सम्मान में रविवार को रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया। इसमें रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, झारखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद महुआ माजी सहित अन्य सांसद, विधायक एवं विभिन्न संगठनों एवं प्रतिष्ठानों के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अधिकारी शामिल हुए। इस मौक् पर राज्यपाल ने लोकसभा अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

This post has already been read 153 times!

Sharing this

Related posts