Ranchi: वैसे तो रांची शहर में दुर्गा उत्सव की तैयारी अपने चरम पर है जहां राजधानी रांची के विभिन्न पूजा पंडाल में विद्युत सजा का काम संबंधित कारीगरों के द्वारा पंडाल को चार चांद लगाने के लिए लगा हुआ है वही शहर के मुख्य मार्ग या यूं काहे की शहर के हृदयस्थली के करीब चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष अपनी पूजा पंडाल के थीम पर आधारित पूरे पूजा पंडाल में देवलोक का आने वाले श्रद्धालुओं को अवलोकन करने जा रहा है जो पूरी तरह से विद्युत सजा पर आधारित बेहद ही खास और आकर्षक है कारीगरों के द्वारा इसे अंतिम रूप देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति नवरात्र के पंचमी तिथि से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मां भवानी के भक्तों के बीच पूजा पंडाल के पट का अनावरण करने जा रहा है
चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि हमारे पूजा पंडाल के देव लोक के थीम पर आधारित विद्युत सज्जा बेहद ही आकर्षक और मनोरम होने वाला है पंडाल में दर्शन करने आए दर्शनार्थियों को विद्युत साज के माध्यम से अन्य पंडाल से हटकर मनोरम विद्युत साज देखने को मिलेगा
This post has already been read 2660 times!