रांची में धूमधाम से मनाई जा रही सरस्वती पूजा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रांची। राजधानी रांची में सोमवार को वसंत पंचमी के अवसर पर शहरभर में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई जा रही है। विभिन्न चौक-चौराहों, गली-मोहल्लों और शैक्षणिक संस्थानों सहित रिम्स में मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पूजा में विद्यार्थी, शिक्षक, संगीतकार, कलाकार, लेखक-पत्रकार समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं।
विभिन्न स्थानों पर सरस्वती देवी की प्रतिमा को विशेष रूप से सजाया गया है। ज्ञान, संगीत, कला और शिक्षा की देवी मां सरस्वती के चरणों में फल-फूल अर्पित किये जा रहे हैं। प्रसाद स्वरूप सेब, केला, बेर, बुंदिया, नारियल, इलाइची दाना, बादाम, सूजी से बना हलुआ सहित दूध, घी, शहद और गंगाजल को मिलाकर बनाया गया पंचामृत मां को अर्पित किये जा रहे हैं।
मां सरस्वती की पूजा सुबह से ही शुरू हो गयी। सरस्वती देवी की मूर्ति को विशेष रूप से सजाया गया है। जहां पर मां सरस्वती की प्रतिमाएं विराजमान की गयी हैं। वहां फूल मालाएं और वृक्षों के पत्तों से स्टेज को संवारा-सजाया गया है। पूजा पंडालों के मुख्य द्वार को फूल मालाओं और विद्युत लाइटों से सजाया गया है। डीजे साउंड पर भक्ति गीत बजाये जा रहे हैं।
विद्या की लक्ष्मी मां सरस्वती की आराधना में विधार्थी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। विद्यार्थी अपनी पाठ्य पुस्तकें और लेखन सामग्री मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष रख कर पूजा कर रहे हैं। मां से ज्ञान और बुद्धि की कामना कर रहे हैं। कई पंडालों में पूजा संपन्न होने के बाद प्रसाद का वितरण किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। सरस्वती पूजा की सुरक्षा को लेकर जिलेभर में 400 अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। जवानों की तैनाती विसर्जन तक के लिए किया गया है।
सरस्वती पूजा को लेकर सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि सरस्वती पूजा के को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। राजधानी में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है। सरस्वती पूजा पंडालों के आसपास भी सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया जा रहा है। खासकर छेड़खानी की वारदातों को रोकने के लिए शक्ति कमांडो को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है।

This post has already been read 32 times!

Sharing this

Related posts