मृतक पहान पुजारी के परिवार को खिजरी विधायक ने किया आर्थिक सहयोग

ओरमांंझी: रविवार को प्रखंड के अंतर्गत ग्राम बरवे बसाती के मुख्य पहान पुजारी अरुण पहान का एक सप्ताह पूर्व आकस्मिक मृत्यु हो गया था। जिसमें मृतक परिवार को दशकर्म करने के लिए खिजरी विधायक राजेश कच्छप के सौजन्य से विधायक सलाहकार सह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश उरांव ने 52 किलो चावल सहयोग के रूप में दिया। इस दौरान श्री उरांव ने कहा कि मृतक के पत्नी को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ के अंतर्गत सरकार से बीस हजार एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने एवं विधवा पेंशन दिलाने तथा हर तरह से सहयोग करने के लिए खिजरी विधायक तत्पर है। श्री उरांव ने यह भी कहा कि खिजरी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक राजेश कच्छप ने अपने विधानसभा क्षेत्र के आम जनों के लिए हर दुख सुख में सभी समुदाय, वर्ग समाज के लोगों के प्रति सहयोग करने के लिए तत्पर रहते हैं। और हर क्षेत्र में विकास के प्रति सड़क, पुल,पुलिया,नली, गली में पीसीसी पथ निर्माण कार्य या अन्य कार्य के प्रति सजग रहते हुए तीव्र गति से विकास करने के लिए कटिबंध है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता किशोर नायक, विनोद महली, मृतक के पुत्र पुत्री एवं पत्नी मुख्य रूप से शामिल थे।

This post has already been read 705 times!

Sharing this

Related posts