मुख्यमंत्री से विधायक सलाहकार ने की औपचारिक मुलाकात

ओरमांझी: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सह खिजरी विधायक राजेश कच्छप के सलाहकार रमेश उरांव ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से भेंट की।और राज्य के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। रमेश उरांव ने कहा कि राज्य में चल रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं को बताने के लिए प्रत्येक जिला में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। इन कार्यक्रमों के तहत प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर वर्तमान राज्य सरकार की उपलब्धियों और नीतियों के बारे में लोगों को अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सरकार की जन कल्याण नीतियों को अधिक से अधिक प्रसारित करने का आग्रह किया।ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इनके लाभ से वंचित न रहे। वहीं
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि पिछले चार वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की हैं।ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है।

This post has already been read 3469 times!

Sharing this

Related posts