रांची। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि मुख्यमंत्री सामने आये। सबकी तरह मैं भी इस इंतजार में हूं। उन्होंने कहा कि झामुमो के प्रदर्शन और आक्रोश वाला यह रवैया ठीक नहीं है।राज्यपाल मंगलवार को रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ झामुमो के विरोध पर झारखंड के राज्यपाल ने कहा कि ईडी का अपना कर्तव्य है और मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि पार्टी को इस प्रकार की कार्रवाई में शामिल नहीं होना चाहिए। इससे दोनों राजनीतिक दलों के बीच अनावश्यक तनाव पैदा हो रहा है। इसकी आवश्यकता नहीं है। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। हमें ऐसी स्थिति नहीं बनानी चाहिए कि हम कानून से ऊपर हो जायें।
This post has already been read 1383 times!