*राँची* : रविवार प्रातः 10 बजे से 1 बजे दिन तक *कर्बला चौक स्थित इराक़ी उर्दू गर्ल्स स्कूल* में *मिल्लत स्कॉलर्स एकेडमी,माही एवं जमैतुल इराकीन* के संयुक्त तत्वावधान में *टैलेंट सर्च परीक्षा “एम०टी०एस०ई0-24* संपन्न हुआ जिसमें लगभग *90 प्रतिभागियों* ने विभिन्न स्कूलों व क्षेत्रों से भाग लिया। यह परीक्षा स्कॉलरशिप के लिए सम्पन्न हुआ जिसमें *गणित,भौतिकी,रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान,अंग्रेजी,तर्क शास्त्र,सामाजिक विज्ञान एवं दीनियात* से 100 प्रश्न पूछे गए। यह परीक्षा *तीन घंटो* का लिया गया। ज्ञात हो कि इस परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं को मिल्लत स्कॉलर्स एकेडमी के द्वारा बोर्ड परीक्षा (माध्यमिक परीक्षा) के बाद उच्च माध्यमिक परीक्षा (12वीं) के साथ-साथ *नीट,आई०आई०टी० जे०ई०ई०,क्लाइट,सी०ए० फॉउंडेशन,एन०डी०ए० 2026 और सी०ए० फॉउंडेशन बी०कॉम के साथ निःशुल्क दो वर्षों की तैयारी लॉजिंग व फूडिंग के साथ बैंगलोर,हैदराबाद व पुणे के विभिन्न शाखाओं में करायी जाएगी।*
इस परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में *मुख्य भूमिका माही के संयोजक इबरार अहमद, इरफ़ान उज़ैर, जमैतुल इराकीन के सचिव सैफुल हक़, अर्शद शमीम,माही के शिक्षा संयोजक सरवर इमाम खान,ख़ालिद सैफुल्लाह,प्रिंस,डॉक्टर सरफ़राज़ अहमद,मोहम्मद फ़िरोज़,मोहम्मद वसीम, हाजी नवाब,कामरान अहमद,मोहम्मद सलाहउद्दीन एवं साहिल खान ने निभाई।*
This post has already been read 2284 times!