मुंबई। बालीवुड के परिवारवाद की परंपरा में कई सालों पहले मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह ने बतौर हीरो फिल्मों में कदम रखा था, लेकिन उनका कैरिअर आगे नहीं बढ़ा और असफलता की दुनिया में वे खो गए। अब खबर मिल रही है कि मिथुन के छोटे बेटे नमाशी भी फिल्मों में हीरो बनने की तैयारियां कर रहे हैं। हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि वे कब किस निर्माता की फिल्म से शुरुआत करेंगे, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि अगले साल मिथुन के छोटे बेटे की लांचिंग फिल्म की घोषणा हो जाएगी। मिथुन चक्रवर्ती की दत्तक बेटी दिशानी के भी फिल्मों में काम करने को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं। मिथुन का मानना है कि अगर उनके बच्चे फिल्मों की दुनिया में आना चाहते हैं, तो वे उनको रोकेंगे नहीं, लेकिन उनके लिए किसी तरह की सिफारिश भी नहीं करेंगे। बड़े बेटे मिमोह के कैरिअर को बचाने के लिये मिथुन ने उनके साथ काम किया था, फिर भी मिमोह का कुछ नहीं हुआ। मिथुन ये भी कह चुके हैं कि आइंदा वे अपने किसी बच्चे के साथ किसी फिल्म में काम नहीं करेंगे। मिथुन इन दिनों जीटीवी के म्यूजिकल शो डांस इंडिया डांस को ग्रांड मास्टर के तौर पर जज करते हैं। इस शो में उनका तकिया कलाम क्या बात है काफी लोकप्रिय रहा है।
This post has already been read 8591 times!