Ranchi: पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर माँ शारदे मंच की ओर से सेवा भारती के सभागार में मैत्री सम्मलेन सह सम्मान समारोह एवं कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट सचिव एन.एन. पाण्डेय शामिल हुए| विशिष्ट अतिथियों में सेवा भारती के गुरुशरण प्रसाद, प्रसिद्द चिकित्सक डा० के.पी. सिन्हा, समाजसेवी अरुण शर्मा, मुकेश कुमार, वी.एन. पाण्डेय उपस्थित रहे| कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया उसके बाद रीना यादव के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया| माँ शारदे मंच की ओर से समीर सिन्हा ने मंच के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया| अतिथियों ने अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यों पर चर्चा करते हुए देश के प्रति उनके योगदान को याद किया| मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि मंच का यह प्रयास सराहनीय है और इस प्रकार के आयोजन होने से समाज को एक रखने की दिशा में किये जाने वाले कार्य सरल हो जाते हैं| कार्यक्रम में रीना यादव, चन्द्रिका ठाकुर, बिंदु प्रसाद एवं राजीव थेपरा ने अटल बिहारी वाजपेयी जी से संबंधित अपनी रचनाओं की प्रस्तुति से कार्यक्रम में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया| कार्यक्रम के दौरान मंच की ओर से आँचल शिशु आश्रम के बच्चों के बीच स्कूल बैग का भी वितरण किया गया तथा समाज में शिक्षा, समाजसेवा, कला, रक्तदान, खेल-कूद, पर्यावरण संरक्षण, पत्रकारिता इत्यादि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले समाजसेवियों का भी सम्मान किया गया| सम्मानित होने वालों में डा० राजेश कुमार लाल, अजय लाल, अमरेन्द्र कुमार विकल, कल्लोल साहा, डेजी सिन्हा, करण अरोरा, प्रेमनाथ चक्रवर्ती, अशोक राज, विजय कुमार गुप्ता, मुकेश सावंत, शम्भू प्रसाद, त्रिभुवन प्रसाद एवं पंकज प्रसाद शामिल थे| कार्यक्रम के सम्बन्ध में मंच की अध्यक्ष नीतू सिन्हा ने बताया की मंच पिछले पांच वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और हर वर्ष इसी प्रकार समाज में बेहतर कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करने का कार्य मंच की ओर से किया जा रहा है| उन्होंने कहा कि मंच की ओर से भविष्य में भी ऐसे आयोजन किये जायेंगे| कार्यक्रम में मंच संचालन प्रज्ञा कान्त पाठक ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन राजीव थेपरा ने दिया|
This post has already been read 15 times!