महिला आरक्षण तुरंत लागू किया जाए, महिलाओं के पास बर्बाद करने के लिए समय नहीं है! प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में डीएमके के महिला अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह महिला आरक्षण विधेयक को तत्काल लागू करने की मांग करती हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय महिलाओं के पास अब बर्बाद करने के लिए समय नहीं है. उन्होंने तमिलनाडु में अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या का भी जिक्र किया और कहा कि वह कितना दुखद क्षण था.

भीड़ को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि 32 साल पहले जब मैं तमिलनाडु आई और यहां उतरी तो हम सब रात के अंधेरे में थे. सभी के मन में डर था. मेरे पिता की कुछ घंटे पहले हत्या कर दी गई थी. उस रात मैंने अपनी मां सोनिया गांधी से कुछ कहा, जिससे वह बहुत दुखी हुईं. उन्होंने कहा कि जब मैं अपने पिता के शरीर के अंगों को इकट्ठा कर रही थी तो मुझे कोई डर नहीं था। मैं उस वक्त बिल्कुल अकेला था.

कांग्रेस महासचिव ने बताया कि कैसे नीली साड़ी पहने महिलाओं के एक समूह ने उन्हें घेर लिया. उन्होंने कहा कि वो महिलाएं मेरी मां को गोद में लेकर रोने लगीं. दर्द बांटने के इन आंसुओं ने मुझे तमिलनाडु की माताओं और बहनों से जोड़ दिया। प्रियंका ने अपने भाषण में कहा कि आप सब मेरी माताएं हैं. आपसे बात करने का अवसर पाकर ख़ुशी हुई। मैं यह बताने आई हूं कि हम महिलाएं इस गरिमामय और सुंदर राष्ट्र की ताकत हैं जिसे हम अपनी मातृभूमि कहते हैं।

अपने भाषण में प्रियंका ने कहा कि देश की महिलाओं को कभी न कभी अभाव का सामना करना पड़ा है. अभावों और कष्टों को सहने की अपनी अपार क्षमता के आधार पर, हमने अपनी दृढ़ता और इच्छा शक्ति से सब कुछ हासिल किया है। उन्होंने कहा, “मैं आपको बताना चाहती हूं कि हम इससे कहीं ज्यादा हैं।” हम वह कार्यबल हैं जो हमारे महाद्वीप को विकास के पथ पर ले जायेंगे। हम भी लाखों-करोड़ों युवा महिलाएं हैं जो अपनी आंखों और दिलों में बेहतर भविष्य का सपना देखती हैं।

महिला आरक्षण बिल पर बात करते हुए प्रियंका ने कहा, ”मैं महिला आरक्षण बिल को तुरंत लागू करने की मांग करती हूं. भारतीय महिलाओं के पास अब बर्बाद करने के लिए समय नहीं है। राजनीतिक प्रक्रिया में भाग लेना हमारा अधिकार है। मैं मांग करता हूं कि एक राजनीतिक ताकत के रूप में हमारे महत्व को सशक्त बनाने के लिए हमारी स्वायत्तता को समझा जाए और उसका सम्मान किया जाए।

This post has already been read 4547 times!

Sharing this

Related posts