ओरमांझी: प्रखंड क्षेत्र स्थित हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी 22 पड़हा सरना समिति सदमा ओरमांझी – कांके क्षेत्र के अध्यक्ष बाबूलाल महली ने महापर्व प्राकृतिक सरहुल पूजा 2025 को लेकर मायापुर सरना स्थल में समय सुबह 07 बजे बैठक रखी गई! बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की दिनांक 31-03-2025 दिन सोमवार को सामूहिक उपवास , 01-04-2025 दिन मंगलवार को सभी ग्राम के सरना में पाहन के अगुवाई से 11 बजे पूजा पाठ, वो 02-04-2025 दिन बुधवार को 29 वां सरहुल जुलुस शोभा यात्रा समय 2 बजे से समाप्ति तक मायापुर सरना स्थल मे कार्यक्रम आयोजित किया गया है ! अध्यक्ष बाबूलाल महली ने अपना विचार दिय की इस बार सरहुल पूजा में हमारे आदिवासी के घरों पर सरना झंडा अवश्यक लगाएं , 22 पड़हा के हर गांव में सरहुल के लेकर बैठक अभियान चलेगी सरहुल पूजा में नया फल चढ़ता है जैसे कटहल, जिरूल फूल, पुटकल साग, नया सखुवा पता वैगरहा बहुत सा ऐसा फल है जो पूजा से पहले नहीं खाना चाहिए।आदिवासी 22 पड़हा सरना समिति ने सभी आदिवासियों को अवगत कराया जा रहा है की चैत महीना सरहुल पूजा तक किसी का घर में शादी विवाह, छेका कार्यक्रम नहीं करना है अगर इस बीच कोई भी आदिवासी समाज ने शुभ बिबाह, छठी छिला करतें है तो 22 पड़हा ने इसके ऊपर विरोध करेंगे।बैठक में मुख्य रूप से बाबूलाल महली ( अध्यक्ष) , रमेश चंद्र उरांव (संरक्षक), ललिता पाहन (उपाध्यक्ष), रमेश उरांव (सचिव), धनेश्वर मुंडा (कोषाध्यक्ष), गीता कच्छप पूर्व मुखिया सदमा,अमित पाहन, रंजीत पाहन, रवि मुंडा, जेठू मुंडा, भगत उरांव, दीपक मुंडा, डिस्को मुंडा, अंजन मुंडा, मनसा उरांव, आदि उपस्थित रहे हैं।
This post has already been read 386 times!