रांची। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला किया है। जबकि एक अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव मनीष रंजन को भवन निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके अलावा रंजन को अगले आदेश तक झारखंड राज्य भवन निर्माण विभाग के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार पर बने रहने को कहा गया है। इस संबंध में बुधवार देर रात कार्मिक, प्रशासनिक तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के अनुसार नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव चंद्रशेखर को राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का सचिव बनाया गया है। मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव, जुडको का प्रबंध निदेशक, ग्रेटर रांची विकास एजेन्सी के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
This post has already been read 1257 times!