बुदमु,खलारी,कांके के युवा कार्यकर्ताओं ने शिव टहल नायक का धूमधाम से मनाया जन्मदिन

ओरमांझी: सोमवार को बुदमु, खलारी,कांके तीनों प्रखण्ड क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से कांग्रेस नेता शिव टहल नायक का जन्मदिन मनाया। मौके पर शिव टहल नायक ने युवा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि पिछले 40 वर्षो से भाजपा का विधायक है 30 वर्षो से सांसद हैं फिर भी कांके विधानसभा क्षेत्र से एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है कांके विधानसभा क्षेत्र के सबसे अंतिम क्षेत्र खलारी और बुदमू के बीच में डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण इस क्षेत्र के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित रह जा रहे हैं जिसके कारण आज भी इस क्षेत्र में गरीब,किसान, मजदूर का बेटा किसी तरह मैट्रिक पास करते हैं और बीच में ही डिग्री कॉलेज नहीं रहने के कारण पढ़ाई छोड़ देते हैं। इस क्षेत्र की जनता को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए डिग्री कॉलेज का निर्माण होना अति आवश्यक है। खलारी प्रखण्ड में प्रति महीना हजारों करोड़ रुपए का कोयला बाहर जाता है। झारखंड का जल,जंगल, जमीन कहने का मात्र का है। इस क्षेत्र में सही से रोड नहीं है सरकारी स्वास्थ्य का अच्छी सुविध नहीं है न ही पीने का सुध पानी है। यहां के कोयले के डस्ट से तरह तरह की बीमारियां हो रही है। इसका सुधि लेने वाले न सांसद न विधायक हैं। वोट लेने सिर्फ क्षेत्र आते हैं उसके बाद चुनाव जीतने के बाद गायब हो जाते है। शिव टहल नायक ने कहा कि कांके विधानसभा क्षेत्र की जनता एक मौका कांग्रेस पार्टी को दे। क्षेत्र की तस्वीर और युवाओं का तकदीर बदल जायेगी। हमरे नेता राहुल गांधी जो बोलते हैं ओ करते हैं। प्रत्येक किसानों का दो लाख तक का ऋण माफ किया गया। 2009 में कांग्रेस पार्टी की सरकार केंद्र में थी तब ही देश का सभी किसानों का ऋण माफ किया गया था। अभी गठबंधन सरकार की तरफ से मईया सम्मान योजना निकालकर जो सम्मान महिलाओं को दिया जा रहा है।

This post has already been read 804 times!

Sharing this

Related posts