बायोम का झारखंड मेडिकल में दबदबा बरकरार, टॉप 20 में 16 स्टूडेंट्स बायोम के

संस्थान के दर्जनों स्टूडेंट्स का सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने का सपना होगा पूरा

Ranchi: जेसीईसीईबी की ओर से राज्य के मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पहले राउंड के काउंसलिंग के लिए जारी स्टेट मेरीट लिस्ट में मेडिकल परीक्षा की तैयारी करवाने वाली बायोम संस्थान के सैकड़ों छात्र छात्राएं चयनित हुए हैं. वहीं स्टेट मेरिट लिस्ट के टॉप 20 लिस्ट में बायोम संस्थान के 16 छात्र-छात्राएं शामिल है. जिनका सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने का सपना पूरा होगा. स्टेट मेरीट लिस्ट में चयनित होने वालों में अभिषेक को बीसी 2 कैटेगरी में रैंक 1, करण भास्कर को ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में रैंक 1, शीतल को सएसटी कैटेगरी में रैंक 1, सिद्धार्थ को जेनरल कैटेगरी में रैंक 2, मोहम्मद ओवैस को बीसी 1 कैटेगरी में रैंक 3, मुस्कान को एसटी कैटेगरी में रैंक 3, नैंसी को एसटी कैटेगरी में रैंक 4, तौफीक को बीसी 1 कैटेगरी में रैंक 7, सुजाता को बीसी 2 कैटेगरी में रैंक 8, करण को जनरल कैटेगरी में रैंक 8, अमित को एससी केटेगरी में रैंक 15, रूद्र को बीसी 2 कैटेगरी में रैंक 17, सिया को एससी कैटेगरी में रैंक 18, आयुषी को ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में रैंक 19, सिद्धार्थ को बीसी 1 कैटेगरी में रैंक 20, ऋतिक को जेनरल कैटेगरी में रैंक 20 प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा भी सैकड़ो स्टूडेंट्स ने स्टेट मेरीट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. संस्थान के डायरेक्टर पंकज सिंह ने बताया कि स्टेट मेरीट लिस्ट में शामिल होने वाले छात्रों ने पिछले कई सालों से लगातार अपने सपने का पीछा कर रहे थे. इसके लिए जी तोड़ मेहनत किए. उन्हें संस्थान के शिक्षकों का बेहतर मार्गदर्शन मिला. जिससे उनका अपना सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने और डॉक्टर बनने का सपना पूरा होने वाला है. स्टेट मेरिट लिस्ट में चयनित सभी छात्र छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने वर्तमान में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं से कहा कि इन अभ्यर्थियों से सीख लेकर अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन पर कड़ी मेहनत करें. ताकि अपने मनपसंद कॉलेज में पढ़ने का सपना पूरा हो सके.

This post has already been read 223 times!

Sharing this

Related posts