बंधु तिर्की ने एआइ कर्मियों को मानदेय बढ़ोत्तरी, बीमा योजना का लाभ दिलाने को मंत्री शिल्पी नेहा से दिया ठोस बात करने का आश्वासन

रांची : पूर्व मंत्री बंधु तिर्की से सोमवार को मोरहाबादी रांची स्थित उनके आवास पर एआई कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल की ओर से अजय मिश्रा ने उन्हें जानकारी देते बताया कि ए आई कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय निर्धारित कराया जाए। 2019 से बकाया राशि का भुगतान भी कृषि, पशुपालन विभाग से कराया जाए। पशुपालन विभाग में वर्षों से कार्यरत एक आइ कर्मचारियों के लिए नियमावली तैयार कर वरियता सूची निर्गत हो। विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के रिक्त पदों पर ए आई कर्मचारियों को वरीयता के आधार पर नियमित करने के अलावा वर्तमान मानदेय और प्रोत्साहन राशि, देय बीमा लाभ को ससमय भुगतान व्यवस्था सरल हो। बंधु ने ए आई कर्मियों की लगातार मेहनत और पशुपालन सेवा में उनके योगदान को सराहा। आश्वासन देते कहा कि वे उनकी मांगों को देखते विभागीय मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से बात करेंगे और समाधान की पहल करेंगे।

This post has already been read 498 times!

Sharing this

Related posts