पेड़- पौधे धरती के श्रृंगार हैं जबतक ये बचे रहेंगे तबतक पृथ्वी सुंदर रहेगी: रामटहल चौधरी

ओरमांझी: रविवार को प्रखण्ड क्षेत्र स्थित आर.टी.सी. कॉलेज दड़दाग ओरमांझी के एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस.के तत्वावधान में डुण्डे जंगल के सखुआ,कर्म,अर्जुन एवं अन्य पेड़ों में सुरक्षा- बंधन कर वृक्षों को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया। मौके पर रांची के पूर्व सांसद राम टहल चौधरी ने कहा कि पेड़- पौधे धरती के श्रृंगार हैं जबतक ये बचे रहेंगे तबतक पृथ्वी सुंदर रहेगी। ऐसे परिस्थिति में हर व्यक्ति को वृक्ष बचाओ कार्यक्रम को आन्दोलन के रूप में लेना चाहिए। इस अवसर पर काॅलेज के निदेशक डाॅ.पारस नाथ महतो ने कहा कि पौधारोपण करना मनुष्यों की नैतिक जिम्मेदारी है।अपने आसपास की खाली जमीन पर पौधा लगाना जीवन को सिचने जैसा है अभिभावको अपने बच्चों को पौधारोपण की सीख देनी चाहिए जिससे विकास की गति में लगातार कट रहे पेड़ इस शक्ल में वापस लौट सके। मौके पर मुख्य रूप से प्रगतिशील किसान शिवनारायण साहु,राम धन बेदिया,शैलेन्द्र मिश्र,अमर नाथ चौधरी,कुदुस अंसारी,राज किशोर साहु,गफ्फार अंसारी,मेजर रणजीत सिंह,अजय साहु एवं दीन दयाल करमाली तथा कैडेट एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे।

This post has already been read 673 times!

Sharing this

Related posts