Ranchi: गुरुवार को नगड़ी चेटे पंचायत क्षेत्र में ऐतिहासिक 22 पड़हा शक्ति खुटा सांगा पड़हा जतरा महोत्सव का आयोजन पाहन के द्वारा पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना कराई गई।
गांव देवता को रंगुआ मूर्गे की बलि देकर गांव और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की गई। इस मौके पर जतरा स्थल पर झूला मिठाई दुकान, बच्चों के लिए खिलोना व अनेकों सामाग्री का दुकान लगाया गया जंहा लोग भरपूर मेला का आंनद लिए।
जमकर पारंपरिक नाच-गान किया। वहीं इस कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे अजय कच्छप ने कहा कि इस एतिहासिक 22 पड़हा जतरा महोत्सव में सैकड़ो गांव के खोडहा दल शामिल होते हैं। झारखंड की सास्कृतिक विरासत हैं इसे बचाए रखने की जरूरत है।
*युवाओं को अपनी पूर्वजों का दिया हुआ जतरा , परंपरा, पूजा पद्धति, संस्कृति ,सभ्यता एवं धरोहर के संरक्षण के लिए आगे आना होगा रेणु बाला मिंज*
वहीं 22 पड़हा जतरा समिति की ओर से आयोजित जतरा में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता बंन्धु तिर्की, अजय तिर्की, राहुल उराँव, अलवीन लकड़ा, प्रेम शाही मुंडा, सत्यम, चुगलू, अनिता मुंडा आदि लोग उपस्थित हुए।
This post has already been read 2277 times!