धनुर्मास महोत्सव में श्रीगोदा- रंगनाथ व्रत का हुआ शुभारंभ।

Ranchi: पौषमास कृष्णपक्ष प्रतिपदा 16 दिसंबर सोमवार को धनुर्मास महोत्सव के पहले दिन अनन्तानन्त कोटि ब्रह्माण्ड के अधिश्वर भगवान् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर के ही दूसरे स्वरूप श्रीरंगनाथ और लक्ष्मी स्वरूपा गोदाम्बा के रूप में पूजा- सुश्रूषा शुरू किया गया। यह क्रम पूरे एक महीने तक विधिवत चलेगा।
आज प्रातः 4•30 बजे परमात्मा भगवान् श्रीमन्नारायण का विश्वरूप दर्शन और तिरूवाराधन के पश्चात् दूध ,दही,हल्दी,चंदन,शहद,डाभयुक्तजल एवं गंगाजल से महाभिषेक कराया गया। फिर अनुपमेय लोकेश भगवान् रंगनाथ , सर्वसहा श्यामलांगी श्रीदेवी ,सर्वाभरण भूषिता भूमिदेवी एवं गोदादेवी को वस्त्र और सद्भूषणों से सुसज्जित करके नेत्रों के सफल मनोरथ स्वरूप श्रृंगार रस सागर श्रीभगवान् दंपति का सुगंधित फूल राशियों से भव्य सजावट हुआ। भगवान् श्रीनिवास को आज पहले दिन का ‘मार्गलि’ नामक नवीन वस्त्र धारण कराया गया। इसके बाद सुश्राव्य वेद ध्वनियों के साथ नक्षत्र ,कुंभ और कर्पूर से बारी -बारी महाआरती की गयी। पोंगल – धनियां पत्ता , टमाटर और पालक की चटनी, खीर ,फल तथा मेवा का बालभोग निवेदन हुआ। तदन्तर दिव्य मंगल ध्वनियों से तिरूप्पावै प्रवन्धम् , श्रीगोदास्तुति ,रंगनाथ गद्यम,गोदा प्रपत्ति ,रंगनाथ मंगलाशासनम् इत्यादि का गायन पूर्वक स्तुति की गयी।
आज के महाभिषेक के यजमान : श्री आनंद प्रकाश अग्रवाल धर्मपत्नी श्रीमती राधिका अग्रवाल रांची निवासी हुए अर्चक : श्री सत्यनारायण गौतम, श्री गोपेश आचार्य और श्री नारायण दास जी ने आज के अनुष्ठान को रात्रि शयन आरती के साथ संपन्न कराया ।

This post has already been read 98 times!

Sharing this

Related posts