ओरमांझी: राजस्थान छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत से उत्साहित भाजपा युवा नेता सह युवा दस्तक ओरमांझी के अध्यक्ष आशीष कुमार साहू ने कहा कि इन नतीजो से साफ है। कि भारत के मन में मोदी है। मोदी के मन में भारत है। उन्होंने कहा कि कमल खिलने का मतलब सुशासन और विकास की गारंटी है। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का पूरे देश की राजनीति में डंका बज रहा है। आज पूरे आत्मविश्वास से हम कह सकते हैं। कि भारत के मन में मोदी जी है। और मोदी जी के मन में भारत है। मध्य प्रदेश में हमारी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ फिर वापस आ रही है।राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कमल खिल गया है। कमल खिलने का मतलब है। सुशासन और विकास की गारंटी अभी तक आए रुझानों में कांग्रेस को सिर्फ तेलंगाना में ही जीत मिली है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में हर के साथ ही छत्तीसगढ़ उसके हाथों से निकल गया है।
This post has already been read 2107 times!