रांची। राजधानी के डेली मार्केट में अगलगी की घटना के बाद जिला प्रशासन की टीम गुरुवार को घटनास्थल पर सर्वे करने पहुंची। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर गठित टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्वे किया। सर्वे टीम में शामिल अंचल अधिकारी मुंशी राम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों और प्रभावित लोगों से अगलगी के कारण की जानकारी ली और हुए नुकसान के बारे में पूछा।
मौके पर अंचल अधिकारी मुंशी राम ने प्रभावितों को बताया कि जिला प्रशासन की ओर से उन्हें आपदा प्रबंधन (अगलगी) के तहत नियम अनुसार सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सभी प्रभावितों को अपने दुकान के आकार और हुए नुकसान से संबंधित आवेदन उपलब्ध कराने को कहा ताकि प्रक्रिया आगे बढ़ाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि डेली मार्केट सब्जी और फल मंडी में गत मंगलवार की रात आग लग गयी थी।
This post has already been read 1847 times!