RANCHI: डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल, राँची की प्राथमिक शाखा में आयोजित चार-दिवसीय विंटर कार्निवाल का समापन आज हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को शीतकालीन मौसम की महत्ता समझाना और प्रकृति के साथ उनके रिश्ते को मजबूत बनाना था।
नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों ने चार दिनों तक रंग-बिरंगे परिधानों में रैंप वॉक,पेंटिंग, हस्तकला,नृत्य जैसी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।बच्चों ने ट्रामपोलिन जंप,कक्षा सजावट और मनपसंद भोजन का भी आनंद उठाया।
प्राथमिक शाखा की प्रभारी अजंता कुमारी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों के बचपन को खुशियों से भरना और उन्हें प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करना सिखाना है। शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
विद्यालय के प्राचार्य एस के मिश्रा ने अपने संदेश में कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव था और हमें उम्मीद है कि इससे उन्हें प्रकृति के साथ जुड़ने और अपनी रचनात्मकता को विकसित करने में मदद मिलेगी।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका अनुपमा रानी,संगीता कश्यप,बुलबुल सतपति, बविता देव आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
This post has already been read 1101 times!