राँची। डीएवी कपिल पब्लिक स्कूल कडरू,राँची द्वारा आयोजित दो दिवसीय कलस्टर स्तरीय क्रिकेट और अथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। विद्यालय के प्राचार्य सह डीएवी झारखंड जोन बी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी श्री एम के सिन्हा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि अगले चक्र में वे और बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करें और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए योग्यता हासिल करें। मौके पर डीएवी गांधी नगर के प्राचार्य पीके झा, डीएवी पतरातू की प्राचार्या श्रीमती रौशी वाधवानी तथा डीएवी गोविंदपुर के प्राचार्य श्री एस के पाठक मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एस के राणा,एन झा,एस के सिंह,वी के पाठक समेत अन्य शिक्षकों का योगदान रहा।
परिणाम इस प्रकार रहे अंडर 14 में डीएवी नीरजा सहाय 144 अंक प्राप्त कर प्रथम, डीएवी टंडवा 111अंक प्राप्त कर द्वितीय और डीएवी गोविंदपुर 101अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। जबकि अंडर 17 में 147 अंक के साथ डीएवी गोविंदपुर प्रथम,99 अंक के साथ डीएवी नीरजा सहाय द्वितीय और 56 अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार अंडर 19 में 131 अंक के साथ डीएवी गोविंदपुर प्रथम,126 अंकों के साथ नीरजा सहाय द्वितीय और 69 अंक के साथ डीएवी गांधी नगर तृतीय स्थान पर रहे। 379 अंक प्राप्त कर डीएवी गोविंदपुर अथलेटिक्स प्रतियोगिता का चैंपियन रहा 369 अंकों के साथ डीएवी नीरजा सहाय उप विजेता रहा।
This post has already been read 5823 times!