डीएवी आनंद स्वामी के जाँबाज़ ,खिलाडियों का ज़ोरदार सम्मान समारोह

Ranchi: डीएवी स्पोर्ट्स 2024 स्टेट लेबल की सभी प्रतियोगिताएं समाप्त हो चुकी हैं और नेशनल लेबल स्पोर्ट्स की तैयारी चल रही है। स्टेट लेबल के विजयी खिलाडी अक्टूबर महीने में होने वाले डीएवी नेशनल लेबल के खेलों में भाग लेकर झारखण्ड का नेतृत्व करेंगे। आज डीएवी आनंद स्वामी में विजयी खिलाडियों को सम्मानित किया गया, जिनमें अंडर 14 कराटे के बालक और बालिका वर्ग के विजेता रोप स्किपिंग अंडर 14 के विजेता, एरोबिक्स बालिका वर्ग की टीम तथा बॉक्सिंग अंडर 14 के विजेता खिलाडियों को विशेष रूप से सम्मानित करते हुए नेशनल लेबल में जीत की शुभकामनायें विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती रोशी वाधवानी के द्वारा दिया गया। खिलाडियों को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि स्टेट लेबल में झारखण्ड के सौ डीएवी स्कूल शामिल हुए थे, जिसमें हमारे विद्यार्थियों का ज़ोरदार प्रदर्शन रहा, अब इनका मुकाबला पूरे भारत के डीएवी स्कूल्स से होगा, वहाँ भी हमारे खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता के परचम लहराएंगे। विद्यार्थियों की शानदार सफलता के मुख्य आधार विद्यालय के खेल शिक्षक सुशील कुमार एवं शिक्षिका नेहा लकड़ा रही जिन्होंने कोच की भूमिका निभाते हुए खिलाडियों का मार्गदर्शन किया। नेशनल लेबल में जाने वाले प्रमुख विद्यार्थी इशांत गुप्ता, अर्पित राज, प्रीति पाण्डेय, वेद, कुमार गुप्ता, दिव्यांश वर्मा, अनन्या, सौम्या, जान्हवी,इशिका, माया आलिया, अनिका हैं।

This post has already been read 193 times!

Sharing this

Related posts