डिजिट इंश्योरेंस ने रांची में मारुति सुजुकी इंश्योरेंस ब्रोकिंग के साथ मिलकर काम किया

रांची: भारत की अग्रणी नई पीढ़ी की बीमा कंपनियों में से एक गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (डिजिट इंश्योरेंस) ने मारुति सुजुकी इंश्योरेंस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर झारखंड के रांची जिले के कांके में “बीमा प्रचार और प्रसार” अभियान के तहत बीमा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह अभियान आईआरडीएआई के ग्रामीण, सामाजिक क्षेत्र और मोटर थर्ड पार्टी ऑब्लिगेशन, विनियम 2024 के अनुसार ग्रामीण शहरी सामाजिक आउटरीच (RUSO) कार्यक्रम के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया था। आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य आईआरडीएआई के “2047 तक सभी के लिए बीमा” को सक्षम करने के लक्ष्य के अनुरूप बीमा जागरूकता फैलाना था। आईआरडीएआई की राज्य बीमा योजना पहल और ग्रामीण दायित्वों के एक हिस्से के रूप में, डिजिट इंश्योरेंस झारखंड राज्य के लिए नियुक्त प्रमुख सामान्य बीमाकर्ता है।

This post has already been read 65 times!

Sharing this

Related posts