टीएस सिंहदेव ने दिया ओडिशा में कांग्रेस की जीत का भरोसा

रायपुर। ओडिशा राज्य का प्रभारी बनाये जाने के बाद सोमवार को दिल्ली से रायपुर लौटे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि उनका लक्ष्य पार्टी को जीत दिलाना है। रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए सिंहदेव ने कहा कि पार्टी ने ऐसे वक्त में मुझे काम दिया है, जब लोकसभा चुनाव में सिर्फ दो महीने का ही समय बचा है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह परीक्षा की घड़ी है लेकिन उन्होंने पार्टी को भरोसा दिलाया कि भले ही ओडिशा में कांग्रेस की स्थिति कमजोर है, लेकिन उनका लक्ष्य सिर्फ जीत का है। लोकसभा चुनाव-2019 के लिए छोटे नेताओं के बाद अब बड़े नेताओं को प्रदेश की जिम्मेदारी दी जा रही है। कांग्रेस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिली पार्टी की जीत को इन राज्यों के आस-पास वाले राज्यों, जहां किसानों के मुद्दे रहे हैं, वहां भुनाने वाले हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को ओडिशा राज्य का प्रभारी बनाया जाना इसी रणनीति का हिस्सा है। जहां, किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस अपना वोट बैंक बनाने की कोशिश करेगी। उल्लेखनीय है कि, ओडिशा में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होना है और वहां कांग्रेस भाजपा के मुकाबले बेहद कमजोर स्थिति में है।

This post has already been read 36902 times!

Sharing this

Related posts