Ranchi: झारखंड राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा एवं आर्य समाज,राँची के प्रतिनिधि मंडल ने राजभवन जाकर माननीय राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी से सौजन्य मुलाक़ात कर महर्षि दयानंद सरस्वती जी का अमर ग्रन्थ ‘सत्यार्थ प्रकाश’ भेंट कर आर्य समाज,राँची एवं झारखण्ड राज्य में आर्य समाज की गतिविधियों से अवगत कराया।इस दल में एस एल गुप्ता,प्रेम प्रकाश आर्य,राजेंद्र आर्य,संजय पोद्दार एवं अजय आर्य शामिल थे।
This post has already been read 487 times!