रांची। झारखंड हाई कोर्ट में झारखंड पुलिस के आरक्षियों (सिपाही) की याचिका पर बुधवार को भी सुनवाई जारी रहेगी। जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की अदालत में मंगलवार को प्रतिवादियों की ओर से हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अजित कुमार ने बहस पूरी कर ली। अब बुधवार को राज्य सरकार और अन्य याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस की जायेगी।
हाई कोर्ट में दायर याचिका में पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी अंतिम वरिष्ठता सूची को चुनौती दी गयी है। याचिका में कहा गया है कि पुरानी वरीयता सूची नवंबर 2020 में निर्गत की गयी थी। इसे निरस्त किये बिना ही फरवरी 2023 को आरक्षियों की नयी सूची बनाकर उन्हें प्रोन्नत करते हुए उनकी पदस्थापना कर दी गयी लेकिन यह सब बिना आपत्ति निराकरण और आरक्षण का पालन किये बगैर किया गया।
This post has already been read 2827 times!