झारखंड में गोलगप्पे खाने से 40 लोग बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज

झारखंड के कोडरमा में गोलगप्पे खाने से 40 लोग फूड पॉइजनिंग से पीड़ित हो गये. इनमें 30 बच्चे भी शामिल हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है

रांची: झारखंड के कोडरमा में गोलगप्पे खाने से 40 लोग फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित हो गये. इनमें 30 बच्चे भी शामिल हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया गया कि शुक्रवार की शाम जिले के लोकाई पंचायत के गोसाईं टोला और बलरोटांड़ गांव में एक दुकानदार गोलगप्पे बेचने गया था. इन लौकी को खाने के कुछ ही घंटों के अंदर ज्यादातर लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगती है.
शुक्रवार की देर रात से शनिवार की सुबह तक लगातार 40 लोग इलाज के लिए जिले के सदर अस्पताल पहुंचे. कुछ को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मरीजों के परिजनों का आरोप है कि कोडरमा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहते हैं. देर रात डॉक्टर पहुंचे और इलाज शुरू हो सका।

This post has already been read 2056 times!

Sharing this

Related posts