Ranchi: रोटरी क्लब के मेंबरशिप कार्यक्रम इग्निट का आयोजन। पूरी सक्रियता से कार्य करने और नए सदस्यों को जोड़ने का लिया गया संकल्प, 60 क्लब के 356 से अधिक रोटेरियन हुए शामिल।
रोटरी क्लब ऑफ रांची के तत्वावधान में रविवार को स्वर्णभूमि वेंकवेट में डिस्ट्रिक्ट मेंबरशिप सेमिनार “इग्निट” का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बिहार झारखंड के 60 क्लबों के 356 से अधिक रोटेरियन शामिल हुए। इग्निट कार्यक्रम में सदस्यता, क्लब का विस्तार, विभिन्न प्रोजेक्ट, क्लब का उद्देश्य, क्लब में महिला सदस्यों की भूमिका, नए आईडियाज, क्लब की मजबूती, गांवो में रोटरी की उपस्थिति आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।
एमओसी ललित त्रिपाठी, पीपी मुकेश तनेजा, अध्यक्ष गौरव बागरॉय ने अतिथियों का स्वागत किया।
पीडीजी संजीव ठाकुर ने इग्नीट के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि यह यह आयोजन क्लब के विस्तार में बड़ी भूमिका निभाएगा।
पीआरआईडी कमल सांघवी ने रोटरी इंटरनेशनल, रोटरी भारत और क्लब 3250 के परस्पर सहयोग पर चर्चा की।
डीजी विपिन चाचन ने क्लब के विजन पर अपनी बात रखते हुए डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान को समझाया। कहा कि यह आयोजन हम सभी को मोटिवेट करता है। हम सदस्यों की संख्या अधिक से अधिक बढ़ाएं।
डीएमसी जोगेश गंभीर ने कहा कि नए क्लबों के गठन और नए लोगों को जोड़ने पर बल देते हुए कहा कि समाजसेवा व आम लोगों के बीच रोटरी क्लब के कार्यों को अधिक से अधिक प्रसारित किये जाने की जरूरत है। लोग कार्यों से परिचित होंगे तो वे क्लब से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे।
क्लब के अध्यक्ष गौरव बागरॉय ने कहा कि यदि सभी सदस्य वर्ष में केवल एक सदस्य को क्लब से जोड़ें, तो सालभर में सदस्यों की संख्या दोगुनी हो सकती है।
मुख्य अतिथि डिस्ट 3291 के पीडीजी रवि सेहगल ने कहा कि हम एक अंतरराष्ट्रीय संगठन हैं। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से हमारी घटती सदस्यता एक समस्या बनी हुई है। ऐसे में इसे हल करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि क्लब के कार्य जनमानस पर गहरी छाप छोड़ते हैं। यदि इसकी सेवाओं के बात करें तो उसे अंगुलियों पर गिना पाना संभव नहीं है। हमारी टीम जितनी बड़ी होगी, हम उतने ज्यादा लोगों और क्षेत्रों में पहुंच बना सकेंगे। जिसका फायदा समाज को होगा।
विशिष्ट अथिति डिस्ट 3191के पीडीजी समीर हरियानी ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सदस्यों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। इस उद्देश्य को पूर्ति करने के लिए रोटरी क्लब की विभिन्न इकाइयों को सक्रिय होकर नए लोगों को साथ लाने का काम करना होगा। नए सदस्य नई ऊर्जा और नए विचार भी लाएंगे। जिसे सभी लोग मिलकर धरातल पर उतारने का प्रयास करेंगे।
पैनल डिस्कशन में अजॉय छाबड़ा, राजीव मोदी, नम्रता, अनु नारंग, मर्यादा गंभीर ने सदस्यों के सवालों का जवाब दिया ।
This post has already been read 1013 times!