जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की निष्पक्ष जांच हो: युवा आजसू।

रांची। आज दिन शनिवार को युवा आज का एक प्रतिनिधिमंडल रांची जिला सह प्रभारी राहुल तिवारी एवं रांची महानगर संयोजक अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में जेएसएससी सीजीएल मामले को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय में मुख्यमंत्री के नाम राजभवन सचिवालय में राज्यपाल के नाम से मांग पत्र सौंपा मांग पत्र सौंपते हुए युवा आजसू के रांची महानगर संयोजक अभिषेक शुक्ला ने कहा
के झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की सीजीएल परीक्षा जो की 21 एवं 22 सितंबर को संपन्न हुआ अभ्यर्थियों द्वारा प्रश्न पत्र लीक होने समेत इस पूरे परीक्षा प्रक्रिया पर कई गंभीर सवाल खड़े किए जा रहे हैं जिसमें मुख्य रूप से प्रश्न पत्र लीक होना, गणित से संबंधित प्रस्नो का एसएससी सीजीएल 2022 के प्रश्नों से हू बहू मेल खाना रीजनिंग के अभी 20 सवालों का एसएससी सीजीएल 2019 के प्रश्नों से मेल खाना वही कंप्यूटर विषय के भी सभी प्रश्न आईबीपीएस आरसी 2023 के प्रश्नों से मेल खाना, बुकलेट का सील खुला होना, बहुत सारे परीक्षा केंद्र से कदाचार की खबरें आना , कहीं ना कहीं पूरे जेएसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा को कटघरे में खड़ा करती है।
शुक्ला ने आगे कहा की जितने भी सबूत जेएससीसी अधिकारियों को अभ्यर्थियों द्वारा सोपा गया है उसकी निष्पक्षता से जांच कराई जाए।
रांची जिला सह प्रभारी राहुल तिवारी ने कहा इस घटना के रोश स्वरूप जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ आयोग के कार्यालय के समक्ष दिनांक 26 सितंबर 2024 को हजारों छात्र छात्राओं ने धरना प्रदर्शन किया एवं देर शाम छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हुए कदाचार से संबंधित सबूत भी जेएसएससी अधिकारियों को सौंपा 26 सितंबर 2024 को जेएसएससी कार्यालय के 100 मीटर के परिधि में निषेधाज्ञा धारा 163 लागू कर दी गई जो कि किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है एवं अभ्यर्थियों के मौलिक अधिकारों का हनन है।
उन्होंने आगे कहा के युवा आजसू इस मामले की निंदा करती है और मांग करती है के: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए जो जांच कमिटी बनाई गई है वह कमेटी छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा सौंपे गए सबूत की निष्पक्ष जांच कर

This post has already been read 225 times!

Sharing this

Related posts