जिले में 23 से 30 मार्च तक होगा केकेएन स्टेडियम में सरस मेलाः उपायुक्त

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक-11.03.2025 को सरस मेला को लेकर राज्यस्तरीय टीम के साथ बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सरस मेला को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि स्थानीय केकेएन स्टेडियम में 23 से 30 मार्च तक सरस मेले का आयोजन होगा। ऐसे में मेला से जुड़े तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि सरस मेला के तहत लगभग 100 से अधिक स्टॉल लगाये जायेंगे, जिसमें स्वयं सहायता समूह की दीदियों, स्थानीय कामगारों एवं हूनरमंद समूहों द्वारा बनाये गये अपने सामानों को बेचने का एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही मेले माध्यम से एक की छत के नीचे विभिन्न राज्यों, जिला एवं देवघर के स्थानीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा। आगे उपायुक्त ने कहा कि सरस मेले का मुख्य उदेश्य आजीविका समूह के प्रोडक्ट को बेहतर बाजार उपलब्ध कराना है, ताकि उनके आर्ट एण्ड क्राफ्ट से लोगों को रूबरू कराया जा सके। इसके अलावे मेले में हर दिन विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी भी शामिल होंगे, ताकि मेले का भव्य आयोजन किया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि सरस मेले को हर दृष्टि से आकर्षक बनाया जाय, ताकि पहली बार देवघर में आयोजित होने वाले इस मेले को बेहतर बानाया जा सके।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त श्री रोहित सिन्हा, नजारत उपसमाहर्ता श्री शैलेष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती, कोषागार पदाधिकारी श्री राकेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार, जेएसएलपीएस के राज्यस्तरीय टीम, डीपीएम, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 444 times!

Sharing this

Related posts