चान्हो: खूंटी में आयोजित जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में चान्हो प्रखंड के बरहे गांव निवासी अरविंद सिंह के पुत्र रिषभ राज सिंह के द्वारा 160 किलोग्राम भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।और पूरे राज्य भर में अपना और पूरे चान्हो प्रखंड क्षेत्र का नाम रोशन किया गया, आयोजन समिति की ओर से उसे मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर के सम्मानित किया गया। उसके इस प्रदर्शन पर पूरे गांव के अलावे चान्हो प्रखंड क्षेत्र में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। मुखिया शिव उरांव ने उसके इस प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि अगर हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को उचित संसाधन मुहैया करवा दिया जाय तो ये बच्चे आगे भविष्य में अपनी खेल प्रतिभाओं के माध्यम से पूरे समाज में अपना नाम रोशन करेंगे। हम सब को इन बच्चों का मार्गदर्शन करने की आवश्यकता है ताकि ये बच्चे पूरे लगन और मेहनत के साथ अपने खेल प्रतिभाओं का अच्छी तरह से प्रदर्शित करने का प्रयास करेंगे।
This post has already been read 72 times!